सीएम का बड़ा एलान- अब वगैर स्टाम्प शुल्क के होगी जमीन और प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : अब बिहार में  करोड़ों की जमीन और प्रॉपर्टी  की रजिस्ट्री कराने के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा ..लेकिन इस नए नियम कानून का फायदा सब लोगों को नहीं मिलेगा. यह ख़ास छोट केवल बटवारे में मिली प्रॉपर्टी के रजिस्ट्री पर मिलेगा. मतलब इस छोट का फायदा केवल वहीं लोग उठा पायेगें जिनकी पारिवारिक  प्रॉपर्टी का बंटवारा होगा.केवल  पारिवारिक बंटवारे में होनेवाली जमीन और प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री  मुफ्त होगी . बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फैसला बटवारे को लेकर होनेवाले पारिवारिक विवाद के खात्मे के लिए किया है. सोमवार को  लोकसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने लोगों  ने पारिवारिक बटवारे में होने सम्पति के बटवारे को लेकर होनेवाले विवाद का समाधान सुझाया, जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार कर लिया. दरअसल, रजिस्ट्री शुल्क की वजह से लोग पारिवारिक बटवारे में मिली जमीं और सम्पति का रजिस्ट्री नहीं करवाते हैं और आगे चलकर विवाद हो जाता है.

पारिवारिक बंटवारे में होनेवाली जमीन रजिस्ट्री को मुफ्त में करने का निर्देश दिए जाने के बाद पारिवारिक विवाद में कमी आने की उम्मीद है. आजकल पारिवारिक सम्पति के बटवारे को लेकर भाई भाई आपस में लड़ रहे हैं. बटवारे में मिली सम्पति का कोई सरकारी रिकॉर्ड नहीं होने की वजह से जो विवाद  होता है ,आगे चलाकर कमजोर भाई की सम्पति पर दावा कर देता है. ऐसे विवादों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार को सीएम आवास में आयोजित लोकसंवाद कार्यक्रम में इस समस्या को लेकर लोगों ने जैसे ही सुझाव दिए ,मुख्यमंत्री ने निःशुल्क रजिस्ट्री का फैसला ले लिया

Share This Article