कन्हैया ने महागठबंधन पर साधा निशाना, कहा-जीत की मुहिम में कुछ लोगों ने की धोखेबाजी

City Post Live - Desk

कन्हैया ने महागठबंधन पर साधा निशाना, कहा-जीत की मुहीम में कुछ लोगों ने की धोखेबाजी

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने गुरुवार को भाजपा के साथ साथ महागठबंधन पर भी निशाना साधा है. कन्हैया कुमार ने  गिरीराज सिंह का नाम लिए बिना कहा कि आज तेज तर्रार उम्मीदवार भी घोड़े की तरह हड्कने लगे हैं. पहले न फिर हां करते दिखाई दे रहे हैं. वही महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि हम सभी भाजपा के खिलाफ जीत की मुहिम में जुटे हुए थे. अफसोस इस मूहिम में कुछ लोगों ने धोखेबाजी की है. हम इस बात को स्वीकारते हैं कि यहां गठबंधन हो जाता तो हम बेगूसराय से निश्चिंत हो जाते और बाकी 500 सीटों पर भाजपा की पोल पट्टी खोलते. उन्होंने महागठबंधन पर कहा कि मुझे इन्होंने फंसाया है, क्या वजह है? क्यों फंसाया है? पैसा खाया है? यह हम नहीं जानते, ना हम किसी पर आरोप लगाते हैं. लेकिन अब जब फंस गये हैं तो बेगूसराय की जनता बेगूसराय को ऊंचाइयों तक ले जाएगी.

जाहिर है कि बेगूसराय बिहार की सबसे हॉट सीट बनी हुई है. यहाँ मामला त्रिकोणीय है. हालांकि कांग्रेस ने ये जरुर कहा था कि जब सीपीआई महागठबंधन में नहीं है तो भी हम उन्हें बेगूसराय में जीत सुनिश्चित करने में मदद करेंगे. लेकिन कन्हैया को ऐसा बिल्कुल नहीं लगता है. कन्हैया अपने आप को बिल्कुल अकेला महसूस कर रहे हैं. उन्हें नहीं लगता कि कोई उनकी इस मुहीम में मदद करेगा. उनका साफ़ कहना है कि जिस मुहिम को लेकर हम आगे बढ़ रहे थे, उसपर कुछ लोगों ने अडंगा लगाकर मामला ख़राब कर दिया. फिलहाल कन्हैया का साफ़ कहना है कि जब हम चुनाव में कूद ही गए हैं तो उन्हें जीत बेगूसराय की जनता ही दिलाएगी. देखना है अब यह मुकाबला कितना दिलचस्प होगा. एकतरफ गिरिराज तो दूसरी तरफ कन्हैया और तीसरी तरफ राजद.

 

 

Share This Article