खेत में फेंकी थी देशी पिस्तौल, खेल-खेल में चली गोली, एक मासूम गंभीर रूप से घायल

City Post Live - Desk

खेत में फेंकी थी देशी पिस्तौल, खेल-खेल में चली गोली, एक मासूम गंभीर रूप से घायल

सिटी पोस्ट लाइव, एक्सक्लूसिव : सोमवार सहरसा के सोनवर्षा राज थान के विराटपुर गाँव में बेहद चौंकाने वाली और सनसनीखेज घटना घटी। आज सुबह में बकरी चराने के दौरान एक मासूम चार वर्षीय सावन रजक खेत के पास घूम रहा था। अचानक खेल रहे चार-पाँच, सात से आठ वर्ष के बच्चों में से किसी ने देशी पिस्तौल से गोली चला दी, जो सावन रजक की गर्दन में लगती हुई निकल गयी। यह घटना कोई सुनियोजित आपराधिक वारदात नहीं थी। जख्मी बच्चे के पिता नत्थन रजक ने बताया कि वह बकरी चरा रहा था और कुछ बच्चे खेल रहे थे जिसमें उसका मासूम सावन भी था। खेत में पहले से किसी ने पिस्तौल छिपाकर रखी थी, जो बच्चों के हाथ लग गया।खेल-खेल में किसी बच्चे ने पिस्तौल का ट्रिगर दबा दिया और यह हादसा हो गया।पहले वह बच्चे को लेकर सोनवर्षा राज पीएचसी गया, जहाँ से उसे सहरसा रेफर कर दिया गया। वह घटना के बारे में और कुछ नहीं जानता है। जिस पिस्तौल से गोली चली, वह पिस्तौल सोनवर्षा राज थाने में है। अभी बच्चा सहरसा के नामी नर्सिंग होम सूर्या अस्पताल में भर्ती है। मौके पर मौजूद डॉक्टर शैलेन्द्र कुमार ने कहा कि बच्चे की स्थिति बेहद गम्भीर है लेकिन वे सभी बच्चे को बचाने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी ने बच्चे की पिता के बयान को दुहराते हुए सलीके से अनुसंधान की बात कही।

पुलिस अधिकारी ने यह भी कहा कि 38 साल से अधिक की नौकरी में उन्होंने, ऐसी घटना पहली बार देखी है। वैसे तफ्तीश में जो सच सामने आएगा, उसी आधार पर कार्रवाई होगी। वैसे सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक जख्मी बच्चे के पिता हथियार रखने के शौकीन रहे हैं। कहीं यह हादसा उन्हीं की नासमझी से तो नहीं हो गयी। वैसे यह मुद्दा अब पुलिस के हाथ में हैं। हमने भी अपने 32 साल के पत्रकारिता जीवन में ऐसी घटना नहीं देखी और सुनी है। फिलवक्त हम बस इतना चाहते हैं कि बच्चे की जान बच जाए और उसकी किलकरियों से उसके घर में फिर से खुशियों का सैलाब आये।

सहरसा से पीटीएन न्यूज मीडिया ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

Share This Article