‘पहले चरण की चारों सीटें हार रहा एनडीए, चिराग हाजीपुर से भी लड़ेंगे चुनाव’
सिटी पोस्ट लाइवः ट्वीटर के जरिए अक्सर अपने राजनीतिक विरोधियों पर हमलावर रहने वाले बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस बार एक भविष्यवाणी की है। उनकी भविष्यवाणी है कि बिहार में एनडीए पहले चरण की सभी चार सीटें हार रही है। जमुई से लोजपा उम्मीदवार चिराग पासवान भी चुनाव हार रहे हैं।
NDA बिहार में प्रथम चरण की चारों सीटें हार रही है। जमुई से चिराग़ पासवान हार रहे है, आश्चर्यचकित नहीं होना अगर 11 अप्रैल के चुनाव बाद हाजीपुर से उनके उम्मीदवार चाचा पशुपति पारस पासवान जी के बीमार होने का बहाना बना चिराग़ जी हाजीपुर से भी नामांकन कर दें।
और करो आरक्षण का विरोध??
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 8, 2019
अपने ट्वीट में चिराग पासवान ने लिखा कि-‘ एनडीए बिहार में प्रथम चरण की चारों सीटें हार रही है। जमुई से चिराग पासवान हार रहे हैं, आश्चर्यचकित नहीं होना अगर 11 अप्रैल के चुनाव के बाद हाजीपुर से उनके उम्मीदवार चाचा पशुपति पारस पासवान जी के के बीमार होने का बहाना बनाकर चिराग जी हाजीपुर से भी नामांकन कर दें। और करो आरक्षण का विरोध??’