बढ़ रहा है खतराः भागलपुर के चार लोग कोरोना पाॅजिटीव, अलर्ट पर आईजीआईएमएस

City Post Live - Desk

बढ़ रहा है खतराः भागलपुर के चार लोग कोरोना पाॅजिटीव, अलर्ट पर आईजीआईएमएस

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है। कोरोना को लेकर अच्छी और बुरी खबरें लगातार आ रही है। कुछ घंटे पहले यह खबर आयी कि पटना के एनएमसीएच में इलाज के बाद दो कोरोना मरीज ठीक हो गये हैं। दूसरी तरफ अब एक बुरी खबर आ रही है कि कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ गयी है। भागलपुर के चार लोगों में कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है।रविवार को बिहार में एक साथ चार पॉजिटिव मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में एक साथ 4 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.जानकारी के मुताबिक, कुल 20 सैंपल की जांच हुई है. सभी मरीज भागलपुर के रहनेवाले हैं. ये सभी पुरुष हैं. पहली बार बिहार में एक दिन में 4 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. आईजीआईएमएस को हाई अलर्ट पर रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग ने भागलपुर जिलाधिकारी को अलर्ट कर दिया है और भागलपुर में तुरंत मरीज के परिजनों की खोजबीन करने का आदेश दिया है.

आईजीआईएमएस के डीन डॉ एसके साही ने बताया कि भागलपुर मेडिकल कॉलेज से सैंपल लाया गया था ये चार मरीज खगड़िया, सहरसा, बेगूसराय और मुंगेर के हैं. सभी जिलों के डीएम को सूचना दे दी गई है.4 पॉजिटिव मरीज के साथ ही बिहार में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 15 पहुंच गई है. एक मरीज की पहले ही मौत हो चुकी है. वहीं, पटना के एनएमसीएच (छडब्भ्) में इलाजरत मरीजों में से कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीजों की रिपोर्ट इलाज के बाद निगेटिव आई है.

Share This Article