सीवान में दर्दनाक हादसा : बस पलटने से चार लोगों की मौत, घायलों को भेजा गया अस्पताल

City Post Live - Desk

सीवान में दर्दनाक हादसा : बस पलटने से चार लोगों की मौत, घायलों को भेजा गया अस्पताल

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के सीवान से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आ रही है। सीवान में बस पलटने से से चार लोगों की मौके पर हीं मौत हो गयी है जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। घटना के संबंध में जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक. हादसा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अमरोली सरसर के पास हुआ है जहां अनियंत्रित होकर बस पलट गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गई जबकि एक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस हादसे में घायल हुए लोगों में से कईयों की हालत गंभीर बनी हुई है.

हादसे का शिकार हुई बस गोपालगंज से सीवान आ रही थी तभी अनियंत्रित होकर पलट गई. बस पलटते ही घटनास्थल पर चित्कार मच गया. जानकारी के मुताबिक बस के नीचे अभी भी बहुत सारे लोग दबे हुए हैं सभी घायलों को सिवान सदर अस्पताल भेजा जा रहा है.

TAGGED:
Share This Article