सिटी पोस्ट लाइव : अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है। राजधानी पटना में भीषण सड़क हादसा हुआ है। सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी है। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
पटना जिले के पटना-गया रोड पर गौरीचक थाना क्षेत्र के बेलदारीचक मोड़ के पास बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है। बस और ऑटो की टक्कर में चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी। जबकि तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि ऑटो पर सवार सभी लोग बच्चे का मुंडन कराने के लिए पटना जिला के धनरूआ जा रहे थे। मृतक गौरीचक थानाक्षेत्र के शेखपुरा के निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम करने के बाद आगजनी की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर सड़क जाम हटाने की कोशिश की है। इस बीच घायलों को पीएमसीएच भेजा गया है।