सुसाइड पॉइंट बना गांधी सेतु पुल का पाया नंबर 38, एक और युवक ने नदी में लगाई छलांग
सिटी पोस्ट लाइव : पटना का महत्मा गांधी सेतु अब सबसे फेवरिट सुसाईड पॉइंट बन गया है.तीन दिन पहले इसी पूल के पाया नंबर 38 से एक युवक ने स्कॉर्पियो कार समेत गंगा नदी में जा गिरा था. जांच पड़ताल के बाद पता चल कि ये दुर्घटना नहीं थी.ये आत्म-हत्या थी. आज भी ठीक उसी पाया नंबर 18 के पास से एक अज्ञात युवक ने गांधी सेतू से गंगा नदी में छलांग लगा दी. वहां मौजूद एक व्यक्ति ने उसे पकड़ने की कोशिश भी की .लेकिन युवक हाथ छुड़ा कूद गया. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार सेतु के पाया संख्या 38 से युवक गंगा नदी में कूद गया है. ये वही पाया है जहां से स्कार्पियो कार गिरी थी. युवक कौन है, कहाँ से आया इसकी जाँच आलमगंज थाना की पुलिस कर रही है. वहीं एनडीआरएफ के जवान गंगा नदी में युवक की तलाश कर रही है.
बता दें गंगा नदी इन दिनों अपने भीषण रूप में है. जलस्तर भी काफी बढ़ा हुआ है ऐसे में, युवक के शव को नदी से निकलना मानो सुई को समुद्र में ढूंढने के बराबर है. विदित हो कि उस युवक को जो स्कार्पियो सहित नदी में कूद अपनी जान दे दी उसे भी अबतक ढूंढा नहीं जा सका है. ऐसे में अब एक और युवक द्वारा आत्महत्या करने का यह मामला काफी चिंता बढ़ा देनेवाला है. कहीं न कही इसमें भी प्रेम प्रसंग की झलक दिखाई देती है. फ़िलहाल युवक की नदी में खोज की जा रही है.
गौरतलब है कि 31 जुलाई की सुबह 38 नम्बर पाया से ही स्कार्पियो लेकर युवक गंगा नदी में कूद गया था. उसदिन से लेकर अभी तक NDRF की टीम गंगा नदी में रेस्क्यू कर रही है और आज फिर उसी जगह से यानी 38 नम्बर पाया से युवक कूद गया. फिलहाल NDRF की टीम लगातार उस युवक की तलाश कर रही है. एक प्रत्यक्षदर्शी विक्की साहनी ने बताया कि युवक 38 नम्बर पाया से कुद गया. हमलोगों ने बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन गंगा नदी की धार अत्यधिक तेज थी, जिस कारण युवक पलक झपकते नदी की गहराई में समा गया.जब गंगा नदी में स्कार्पियो का पता नहीं चल प् रहा है, ऐसे में किसी युवक की खोज केवल औपचारिकता भर ही है.