सिटी पोस्ट लाइव : कई राजनीतिक दलों के लिए काम कर चुके बिहार के वरिष्ठ नेता नागमणि ने अपनी नई पार्टी बनाने का एलान कर दिया है. बिहार लेनिन के नाम से ख्यात जगदेव बाबू के पुत्र व पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने कहा- लालू व नीतीश दोनों ने ही बिहार में भ्रष्टाचार बढ़ाया है. उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि कुशवाहा समाज ने एक नेता चुना था. लेकिन वो अपने सत्ता की लालच में पूरे समाज को छोड़कर दूसरे पार्टी में जाकर मिल गए. जो पार्टी कुशवाहा समाज का शुरू से ही विरोधी रहा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जिस जाति से आते है, बिहार में सिर्फ उसी जाति का उत्थान हुआ है. बाकी सबको दरकिनार किया गया है.
पूर्व मंत्री नागमणि ने कहा कि नई सोच, नई जोश के साथ आगामी 30 सितंबर को पटना में एक नई पार्टी का गठन किया जाएगा. जिसमें कैमूर जिले के लोग भी शामिल होंगे.समाजसेवी व पूर्व प्रत्याशी नीरज पांडेय की देखरेख में कैमूर जिले से लोग पार्टी के गठन में जाएंगे. पूर्व मंत्री ने कहा कि आगामी 30 सितंबर को पटना के गोला रोड में टी प्वाइंट रिर्जाट में बैठक रखी गई है. पूर्व मंत्री ने कहा कि आगामी चुनाव में अगर उनकी पार्टी के मुख्यमंत्री बनते है तो पांच उप मुख्यमंत्री होंगे, जिसमें एक मुस्लिम जाति से, एक कुशवाहा जाति से, एक पिछड़ा, एक सवर्ण, तथा एक अनुसूचित जाति एवं जनजाति से होंगे.
नागमणि ने ‘पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने 15 साल व वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर निशाना साधा.उन्होंने कहा कि लालू यादव और नीतीश कुमार दोनों के शासनकाल में बिहार पिछड़ रहा है. पूर्व मंत्री ने कहा कि बिहार में शिक्षा का स्तर काफी नीचे चला गया है. लॉ एंड आर्डर का पालन नहीं हो रहा तथा भ्रष्टाचार बढ़ते जा रहा है. आम जनता भी अब त्रस्त है। समय के साथ अब लोगों की मांग है कि नया विकल्प बनाया जाए.