राजधानी के विभिन्‍न मुहल्‍लों में पूर्व सांसद पप्‍पू यादव ने छठ पूजन सामग्री का किया वितरण

City Post Live - Desk

राजधानी के विभिन्‍न मुहल्‍लों में पूर्व सांसद पप्‍पू यादव ने छठ पूजन सामग्री का किया वितरण

सिटी पोस्ट लाइव : जन अधिकार पार्टी (लो) की ओर आज राजधानी पटना के विभिन्‍न मुहल्‍लों में आज छठ के मौके पर पूजन सामग्री यथा सूप, दौरा, नारियल, साड़ी आदि का वितरण किया गया। पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने मंदिरी स्थित अपने आवास पर पूजा सामग्री का वितरण किया। इसके बाद रानीघाट, खजांची रोड, राजेंद्र नगर, वैशाली गोलंबर, डॉक्‍टर्स कॉलोनी, कंकड़बाग, चित्रगुप्‍त नगर, बड़ी पहाड़ी, इलाहीबाग, दीदारगंज, शीतला मंदिर, गायघाट, रानीघाट, पीरमुहानी आदि मुहल्‍लों में पूजन सामग्री का वितरण किया। खजांची रोड में उन्‍हें सामाजिक संगठनों की ओर से सम्‍मानित किया गया, जबकि शीतला मंदिर में उन्‍होंने पूजा अर्चना की। इस दौरान पार्टी के राष्‍ट्रीय कार्यकारी अखलाक अहमद और महासचिव राजेश रंजन पप्‍पू समेत अन्‍य पदाधिकारी भी उनके साथ मौजूद थे।

इस दौरान पूर्व सांसद ने कहा कि छठ महापर्व बिहार के घर-घर से जुड़ा हुआ त्‍योहार है। यह स्‍वच्‍छता का सबसे बड़ा त्‍योहार है। इस त्‍योहार के मौके पर लोग घर के अलावा सड़कों और गलियों की साफ-सफाई भी करते हैं। यह पवित्रता और प्रकृति पूजन का त्‍योहार है। इसकी पूजा से जुड़ी हर सामग्री ग्रामीण जीवन से जुड़़ी हुई है। सूप, दौरा, मिट्टी का चूल्‍हा, आम की लकड़ी का सीधा संबंध ग्रामीण जीवन से जुड़ा है। श्री यादव ने कहा इस त्‍योहार से लघु और घरेलू उद्योगों के उत्‍पादित सामानों की बिक्री भी खूब होती है।

यादव ने कहा कि जब पटना जलजमाव में डूबा था, तब भी जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता सेवा कार्य में जुटे थे। अब छठ के मौके पर कार्यकर्ता व्रतियों को हरसंभव मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि जन अधिकार पार्टी हर समय आम आदमी की जरूरतों और आवश्‍कताओं के साथ खड़ा है और छठ के मौके पर हम अपने उसी दायित्‍व का निर्वाह कर रहे हैं।

Share This Article