सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की राजनीति में इस वक़्त बड़ी उथल-पुथल मची हुई है. राजनीतिक नेता एक के बाद एक चौंकाने वाले कदम ले रहे हैं. इसी क्रम में बड़ी खबर सामने आ रही है कि, जेडीयू के पूर्व नेता महेश्वर सिंह आरजेडी में शामिल हो रहे हैं. आज वे अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ आरजेडी में शामिल होने के लिए राबड़ी आवास पहुंचे हैं. इस दौरान महेश्वर सिंह के कार्यकर्ता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए संकल्प ले रहे हैं.
वहीं, इस दौरान महेश्वर सिंह मीडिया से मुखातिब हुए और कहा कि, बिहार में जो स्थिति 1977 के वक़्त हुआ था और जेपी आन्दोलन के समय हुआ था वैसी ही स्थिति अब बिहार की हो गयी है. इसलिए तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार की स्थिति को बदलने की जरूरत है. बिहार में लगातार भ्रष्टाचार चल रहा है. नीतीश कुमार के अपने ही मंत्री उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं तो ऐसी में विपक्ष की तरफ से आवाज उठाना लाजिमी है.
साथ ही कहा कि, इस सरकार से बिहार का भला नहीं हो सकता है. आज से हमारे कार्यकर्ता आरजेडी में शामिल होने जा रहे हैं. लालू यादव का सपना साकार करेंगे और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए हमारे कार्यकर्ता जान लगाकर मेहनत करेंगे. बता दें कि, इससे पहले मंजीत सिंह को लेकर भी ऐसी खबरें आ रही थी कि वे आरजेडी में शामिल होने वाले हैं लेकिन अब तक ऐसा कुछ हुआ नहीं है. वहीं, दूसरी ओर महेश्वर सिंह ने फिलहाल आरजेडी का दामन थाम लिया है.