JDU की पूर्व विधायक नीता चौधरी की मौत, सफदरगंज अस्पताल में चल रहा था इलाज

City Post Live - Desk

JDU की पूर्व विधायक नीता चौधरी की मौत, सफदरगंज अस्पताल में चल रहा था इलाज

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुंगेर जिले की तारापुर विधानसभा क्षेत्र से JDU की पूर्व विधायक नीता चौधरी की रविवार को मौत हो गई. पूर्व विधायक का दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में इलाज चल रहा था. बता दें नीता चौधरी बीते 27 मई को गैस जलाने के क्रम में आग लगने से बुरी तरह झुलस गई थी. वहीँ आग लगने की इस घटना में नीता के पति और तारापुर के वर्तमान विधायक मेवालाल चौधरी भी झुलस गए थे. जब आग लगी तो मेवालाल ने अपनी पत्नी को बचाने की बेहद कोशिश की लेकिन वे भी आग की चपेट में आकर घायल हो गए. पत्नी की नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. लेकिन उनकी स्थिति बेहद नाजुक बताई जा रही थी. जिसके बाद से ही उनके परिजन बेहद चिंतित थे. बताते चलें कि मेवालाल चौधरी की पत्नी नीता चौधरी तारापुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व में बिहार में सत्ताधारी पार्टी से जदयू विधायक रही थीं. 

नीता चौधरी छपरा जिला के जनता बाजार निवासी जगदीश प्रसाद की पुत्री थी. उनके चाचा डॉक्टर प्रसाद, भारत सरकार के कृषि विभाग में एडीजी के पद पर कार्यरत थे. नीता चौधरी की शादी तारापुर के वर्तमान विधायक मेवालाल चौधरी के साथ हुई थी. शादी के बाद नीता ने भागलपुर यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री प्राप्त कर दिल्ली में उच्च शिक्षा प्राप्त की थी. शुरू से ही सामाजिक कार्यों में रुचि रखने के कारण वे दिल्ली में भी कई स्वयंसेवी संगठनों के लिए कार्य करती रहती थी. उनके पति डॉक्टर मेवालाल चौधरी राष्ट्रीय कृषि बागवानी मिशन के निदेशक भी रहे. नीता साल 2010 में तारापुर से विधायक बनी थी और क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थीं. तारापुर क्षेत्र के राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता नीता चौधरी की मौत की सूचना पाकर काफी दुखी हैं.

Share This Article