67वीं जयंती पर याद किये गये पूर्व वित्त मंत्री अरूण जेटली, पटना में आदमकद प्रतिमा का अनावरण

City Post Live - Desk

67वीं जयंती पर याद किये गये पूर्व वित्त मंत्री अरूण जेटली, पटना में आदमकद प्रतिमा का अनावरण

सिटी पोस्ट लाइवः भारत के पूर्व वित्तमंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता रहे स्व. अरूण जेटली की 67वीं जयंती मनायी गयी। जयंती पर देश ने अरूण जेटली को याद किया। वहीं सीएम नीतीश कुमार ने पटना में अरूण जेटली की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत भाजपा नेता अरूण जेटली की जयंती के अवसर पर पटना के कंकड़बाग के नवनिर्मित पार्क में उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया।इस मौेके पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी,कई मंत्रियों के अलावे अरूण जेटली के परिवार के कई सदस्य भी मौजूद थे।

अरूण जेटली के निधन के चार महीने बाद उनकी जयंती पर पटना में आदमकद प्रतिमा लगाई गई है।बता दें कि नीतीश सरकार ने अरूण जेटली की जयंती को राजकीय समारोह के तौर पर मनाने का फैसला किया था।इस खास अवसर के लिए राज्य सरकार ने बकायदा पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली के परिवार के लोगों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया ।जिसमें उनकी पत्नी और बेटा शामिल हुए। जानकार बताते हैं कि अरुण जेटली और नीतीश कुमार एक दूसरे के बेहद करीबी थे। दोनों के बीच का संबंध काफी पुराना रहा है। लिहाजा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अरुण जेटली की जयंती के मौके पर विशेष कार्यक्रम रखा और उकी आदमकद प्रतिमा लगवाई।

Share This Article