पूर्व DGP अभयानंद ने सरकार के सलाहकारों को बताया दलाल

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार के पूर्व DGP अभयानंद सरकारी सलाहकारों को दलाल की संज्ञा दे दी है. उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सरकार के सलाहकारों पर जमकर हमला किया है. उन्होंने सरकार के सलाहकारों की उपयोगिता और उनके ऊपर होनेवाले सरकारी धन के खर्चे को लेकर सवाल खड़ा किया है. केन्द्र से लेकर राज्य सरकार तक में मौजूद सलाहकारों पर तंज कसते हुए पूर्व DGP ने कहा है- “इन्हें अलग-अलग विभागों में विशेषज्ञ के तौर पर महज सलाह देने के लिए रखा जाता है. नीतिगत रूप से भी जो व्यक्ति सरकारी वेतन पर सलाह देता है, उसको अपने सलाह की पूरी जवाबदेही लेनी चाहिए. अगर यह नहीं होता है तो सलाहकार और दलाल में कोई अंतर नहीं रह जाएगा है.’

अपने सेवा काल की घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा- “नौकरी जब शुरू की थी तब जानकारी दी गई थी कि सरकार के मुख्य सलाहकार मुख्य सचिव होते हैं. जैसे-जैसे समय बीता मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री ने अपने चारों तरफ सलाहकारों की सेना खड़ी कर ली. मैं जब DGP था, तब एक चर्चा सुनने को मिली कि पुलिस विभाग के लिए सलाहकार नियुक्त किए जाएंगे. मैंने अनौपचारिक रूप से अपनी भावना राज्य प्रमुख तक पहुंचा दी कि जो सलाह देंगे, वही उसे क्रियान्वित भी करें. यह नहीं होगा कि सलाहकार सलाह देकर किनारे हो जाएंगे और क्रियान्वयन की ज़िम्मेदारी कोई और लेगा.

अभयानंद ने कहा कि अगर अच्छा हुआ तो सलाहकार महोदय की वाह-वाह और खेल बिगड़ा तो ठीकरा किसी और के सर पर फोड़ दिया जाता है.काम करनेवाले अधिकारी को काम का कोई श्रेय नहीं मिलता, सारा श्रेय सलाहकार लूट लेते हैं और अगर कोई चूक हुई तो अधिकारी के सर पर सारा दोष म्मध देते हैं.

Share This Article