पूर्व सीएम मांझी’ ने वैश्विक आतंकवादी मसूद अजहर को कहा साहब, अब बीजेपी मांग रही जवाब’

City Post Live - Desk

पूर्व सीएम मांझी’ ने वैश्विक आतंकवादी मसूद अजहर को कहा साहब, अब बीजेपी मांग रही जवाब’

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक बयान देकर बिहार की राजनीति की तपिश बढ़ा दी है। दरअसल उन्होंने भारत के सबसे बड़े दुश्मन और वैश्विक आतंकवादी मसूद अजहर को साहब कहकर संबोधित कर दिया है। इस संबोधन से अब बीजेपी बिफर पड़ी है और उनसे जवाब मांग रही है। बिहार के स्वास्थ्यमंत्री और बीजेपी नेता मंगल पांडेय ने ट्वीट किया और लिखा कि-‘जीतन राम मांझी ने मसूद अजहर को साहब कहकर फिर ये साबित कर दिया है कि कांग्रेस और उनके सहयोगी दल आतंकवादियों के प्रति विशेष सम्मान और आदर का भाव रखते हैं। क्या हमारे देश के मासूम लोगों का खून बहाने वालों का महिमामंडन भी उनके पाॅलिटिकल एजेंडा में है? जवाब दीजिए मांझी साहब।’

वहीं इस बयान पर हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा की सफाई भी सामने आयी है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने यह माना है कि पूर्व सीएम मांझी ने मसूद अजहर को साहब कहकर संबोधित किया लेकिन दूसरे परिपेक्ष्य में उनका यह बयान था और उनके बयान का अब राजनीतिक फायदे के लिए गलत मतलब निकाला जा रहा है।

Share This Article