पूर्व सीएम ‘मांझी’ ने कहा-‘पासवान’ महागठबंधन में आना चाहते थे, एंट्री मैंने रोक दी’

City Post Live - Desk

पूर्व सीएम ‘मांझी’ ने कहा-‘पासवान’ महागठबंधन में आना चाहते थे, एंट्री मैंने रोक दी’

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार की राजनीति सिलसिलेवार कई खुलासों से उबल रही है। लालू की किताब से शुरू हुआ राजनीतिक खुलासों का सिलसिला बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी तक जा पहुंचा है। ‘मांझी’ ने अब यह खुलासा किया है कि लोजपा सुप्रीमो राम विलास पासवान एनीए छोड़कर महागठबंधन में आने चाहते थे। इसके लिए उन्होंने कई बार राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की थी लेकिन जब लालू ने इसके लिए मुझसे सलाह मांगी तो मैंने मना कर दिया। उन्होंने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री एनडीए से अलग होकर महागठबंधन में आना चाहते थे. मांझी ने दावा किया कि उन्होंने ही उनकी महागठबंधन में एंट्री रोक दी.

पूर्व सीएम ने कहा कि रामविलास पासवान एनडीए से अलग होना चाह रहे थे. इसको लेकर रामविलास पासवान ने लालू यादव के कई बार बात भी की थी. मांझी ने कहा कि इस बात पर जब लालू यादव ने मुझसे जब सुझाव लिया तो मैंने मना कर दिया.हालांकि रामविलास पासवान के महागठबंधन में जाने की चाहत पर मांझी के दावे को जेडीयू ने गलत करार दिया है. पार्टी के प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि पासवान जी NDA का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, उनका बड़ा कद्द है और वो कभी लालू के साथ नही जाने वाले.बता दें कि कल ही बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने दावा किया था कि सीबीआई से बचने के लिए लालू यादव ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की थी और कहा था कि अगर उन्हें मदद मिलती है तो 24 घंटे के अंदर नीतीश कुमार का इलाज कर देंगे.

Share This Article