पूर्व सीएम ‘मांझी’ ने खारिज की तेजस्वी की दावेदारी, कहा-‘दलित होगा बिहार का मुख्यमंत्री’

City Post Live - Desk

पूर्व सीएम ‘मांझी’ ने खारिज की तेजस्वी की दावेदारी, कहा-‘दलित होगा बिहार का मुख्यमंत्री’

सिटी पोस्ट लाइवः सीएम पद की दावेदारी को लेकर महागठबंधन में कलह मचती रही है। आरजेडी ने तेजस्वी यादव को सीएम पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है जबकि महागठबंधन के दूसरे सहयोगियों को यह मंजूर नहीं है। सीएम पद की दावेदारी को लेकर महागठबंधन का झगड़ा और बढ़ सकता है क्योंकि बिहार के पूर्व सीएम और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने आज फिर बड़ा बयान दे दिया है।

पार्टी की ओर से आयोजित मिलन समारोह के बाद सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ से बात करते हुए पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा गरीबों की पार्टी है। हमारा लक्ष्य है गरीबी उन्मूलन। समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले लोग दूसरे राजनीतिक दलों में जाने की वजाय हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ज्वाईन कर रहे हैं। सबलोगों के दिल में एक कसक है कि हमें कुछ दिन के लिए मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला अगर कुछ दिन और मौका मिला होता तो और बेहतर काम होता। ‘मांझी’ ने कहा कि लोगों को लग रहा है कि 2020 में या तो जीतन राम मांझी समर्थित सरकार बनेगी या फिर कोई दलित सीएम होगा।

हांलाकि सीएम पद को लेकर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने तो खुलकर कुछ नहीं कहा लेकिन संकेत साफ है कि अगर वो किसी दलित को मुख्यमंत्री बनाने की बात कर रहे हैं तो मतलब यही है कि उन्होंने अपनी दावेदारी भी जता दी है। पूर्व सीएम मांझी ने यह भी कहा कि बिहार की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा कर रही है। उन्होंने कहा कि 2020 में लोग देखलेंगे कि हमारा कद क्या है।

Share This Article