सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी आज गया से पटना पहुंचने वाले हैं लेकिन पार्टी की कल यानि 10 जुलाई को होने वाली कोर ग्रुप की बैठक टाल दी गयी है। पार्टी की ओर से कहा गया है कि हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव संतोष कुमार सुमन ने बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा पटना में बढ़ते कोरोना महामारी को देखते हुए लाॅकडाउन के निर्णय का स्वागत किया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के निर्देश पर ‘हम’ की होने वाली 10 जुलाई को पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक को राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डाॅ. संतोष कुमार सुमन ने लाॅक डाउन को देखते हुए बैठक को अगली तिथि तक स्थगित किया है।
आपको बता दें कि हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा की ओर से यह कहा गया था कि चूंकी महागठबंध में काॅर्डिनेशन कमिटी बनाने के लिए जो अल्टीमेटम दिया गया था उसकी मियाद खत्म हो चुकी है इसलिए पार्टी ने 10 जुलाई को कोर ग्रुप की बैठक बुलायी है और इस बैठक में कोई महत्वर्पूण फैसला लिया जाना है। 10 जुलाई को इस बैठक के बाद 11 जुलाई को पूर्व सीएम जीतन राम मांझी प्रेस काॅन्फ्रेंस कर अपने फैसले का एलान करेंगे।