पूर्व सीएम ‘मांझी’ ने मार ली है पलटी, किशनगंज में ओवैसी के साथ नहीं साझा करेंगे मंच

City Post Live - Desk

पूर्व सीएम ‘मांझी’ ने मार ली है पलटी, किशनगंज में ओवैसी के साथ नहीं साझा करेंगे मंच

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पूर्व सीएम और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी कल किशनगंज में एआईएमआईएम चीफ असददुदीन ओवैसी के साथ मंच साझा नहीं करेंगे। पूर्व सीएम मांझी ने अचानक अपना किशनगंज का कार्यक्रम रद्द कर दिया है। ‘मांझी’ कल रांची में हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे। .कल तक मांझी मांझी यह कह रहे थे कि वे सीएए और एनआरसी को लेकर किशनगंज में ओवैसी के साथ सभा करेंगे और जो भी दल सीएए और एनआरसी का विरोध करेगा वे उसका साथ देंगे, लेकिन 24 घंटे में ही मांझी ने यू-टर्न ले लिया है.

मांझी ने कहा है अब वो 29 दिसंबर को हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण शामिल होंगे, इसलिए वो ओवैसी के साथ मंच साझा नहीं करेंगे.नकार बताते हैं कि जीतन राम मांझी ने यू हीं अपने फैसले से नहीं पलटे हैं ब,ल्कि इसके पीछे लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव का दबाव काम किया है. जानकारों की माने तो राजद डल् (मुस्लिम-यादव) के अलावा किसी और समीकरण को बिहार में एंट्री नहीं होने देना चाहता है. ऐसे में मांझी के ओवैसी से हाथ मिलाने की खबरों के बीच मांझी को इस बात का अहसास करवाया गया जिसके बाद मांझी अपने फैसले से पलट गए और 29 को हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में जाने का प्लान बना लिया.

Share This Article