पूर्व सीएम मांझी ने भी की कार्यकर्ताओं से अपील, ‘बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करें सरकार भरोसे न छोड़े’
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पूर्व सीएम सह हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद करें। पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा है कि ‘हम’ कार्यकर्ता जहां हैं वहां बाढ़ पीड़ितों की मदद करें, बाढ़ में जनता को सरकार भरोसे मत छोड़ें क्योंकि सरकार अभी हेलीकाॅप्टर दौरे में व्यस्त है।’ मांझी के इस बयान के बाद यह बिल्कुल साफ है कि पूरा विपक्षी खेमा बाढ़ को लेकर सरकार पर हमलावर हो गया है। निशाने पर नीतीश कुमार हैं इसलिए तो आज सुबह से राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और अब जीतन राम मांझी नीतीश कुमार पर बाढ़ को लेकर हमलावर हैं।
उधर सीएम नीतीश कुमार ने बाढ़ के खतरे को देखते हुए आनन-फानन में रिव्यू मीटिंग बुलायी और अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के हवाई सर्वेक्षण के लिए भी निकले हैं। तेजस्वी यादव ने भी अपने ट्वीट के जरिए राजद कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करें। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि’‘ राजद कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि अपने-अपने जिले में बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में यथासंभव मदद करें। प्रशासन से संपर्क स्थापित कर समस्याओं के निराकरण एवं उचित सुविधा मुहैया कराने में सहयोग करें।’