पूर्व सीएम ‘माझी’ ने फिर बढ़ायी राजद की टेंशन, कहा-‘बिहार विधानसभा चुनाव में 35 सीटों पर लड़ेंगे’
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने एक बार फिर राजद की टेंशन बढ़ा दी है। 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में अभी थोड़ा वक्त है लेकिन मांझी की पार्टी अभी से उसकी तैयारी में लग गयी है। पूर्व सीएम ने एलान कर दिया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा 35 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जाहिर है राजद की टेंशन बढ़ गयी होगी क्योंकि मांझी के इस बयान का मतलब यही है कि अगर वे महागठबंधन का हिस्सा रहेंगे तो उनकी पार्टी को विधानसभा चुनाव में 35 सीटों की हिस्सेदारी चाहिए। कुल मिलाकर विधान सभा चुनाव को लेकर सियासत का पारा अभी से चढ़ने लगा है और मांझी का बयान इसी की वानगी है।
मांझी ने एलान कर दिया है कि पार्टी बिहार के 35 विधानसभा क्षेत्र से अपने उम्मीदवार मैदान में उतारेगी। पार्टी प्रवक्ता दानिश रिजवान ने इस बात की पुष्टि भी की है।पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मांझी की ओर से पार्टी नेताओं को निर्देश दिए गए हैं कि 30 से 35 ऐसे विधानसभा क्षेत्रों का चयन करें जहां पार्टी का आधार वोट बैंक हो।
इसके साथ ही नेताओं को नए क्षेत्र चिह्नित करने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। बताया जाता है कि पार्टी ने अगले महीने संसदीय दल की बैठक बुलाई है, जिसमें सीटों का अंतिम चयन करते हुए इस संबंध में महागठबंधन के सामने प्रस्ताव रखा जाएगा। मांझी ने लोकसभा चुनाव में पराजय की समीक्षा के लिए बुलाई गई बैठक में पार्टी के नेताओं और जिलाध्यक्षों के बीच यह संदेश देने की कोशिश की कि पराजय से किसी को निराश होने की जरूरत नहीं।