सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना महामारी के कारण बिहार में अब भी लॉकडाउन है. लेकिन इस लॉकडाउन में नियमों के साथ लोगों को काम से निकलने और दुकान से लेकर दफ्तरों को खोलने की इजाजत दी गई है. वहीं अब सरकार आज से बस सेवा भी शुरू कर रही है. आज से शुरू होने वाली इस सेवा को लेकर बिहार सरकार ने गाइडलाइन जारी किए हैं. सोमवार को परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि बिहार में लागू अनलाक-3 के क्रम में सार्वजनिक परिवहन (ऑटो , टैक्सी, कैब को छोड़कर) पर रोक थी. क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में लिये गए निर्णय के आलोक में 25 अगस्त से राज्य में बसों एवं अन्य सार्वजनिक परिवहन वाहनों का परिचालन कोविड-19 के तहत निर्धारित प्रावधानों के अनुसार किया जा सकेगा.बसों के परिचालन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, बस के ड्राइवर से लेकर, कंडक्टर एवं सफर करने वाले सभी यात्रियों को मास्क पहनना जरुरी होगा.
परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक की. कोविड-19 के तहत बसों के परिचालन के लिए निर्धारित दिशा-निर्देशों को सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया.परिवहन सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि बसों एवं सभी पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन का परिचालन कोविड-19 के तहत निर्धारित प्रावधानों के अनुसार किया जा सकेगा। बसों के ड्राइवर, कंडक्टर एवं सभी यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा. ऐसा नहीं किये जाने पर संबंधित बस संचालक/मालिक पर कार्रवाई की जाएगी एवं बस का परमिट रद्द करने की भी कार्रवाई की जा सकती है.
बिहार सरकार का बड़ा फैसला, कल से शुरु होगा बसों का परिचालन