पटना में कोहरे का कहर, दो हाइवा में जोरदार भिड़ंत .

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :ठंड के साथ साथ कोहरे का प्रकोप अब बढ़ने लगा है.कोहरे की वजह से सड़क दुर्घटनाओं में भी बढ़ोतरी आ गई है.पटना में बुधवार की सुबह घने धुंध के चलते भीषण सड़क हादसा हो गया, इस हादशे में दो लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि धनरुआ में इलाहाबाद बैंक के समीप बुधवार की सुबह विपरीत दिशा से आ रही दो हाइवा की आपस में भिड़ंत हो गई. जोरदार टक्कर के बाद एक हाइवा में आग गई, जिसमें सवार चालक व खलासी जिंदा जल गए. हाइवा में आग की लपटें काफी दूर से देखी जा सकती थी. हादसे के बाद मौके पर काफी लोग जुट गए। पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई है.

गोरखपुर में भी कोहरे की वजह से एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई है.जैसे जैसे कोहरा बढ़ रहा है दुर्घटनाएं होने लगी हैं.मौसम विभाग के अनुसार वातावरण में नमी अधिक होने के साथ पछुआ की गति कम होने से कोहरे का प्रकोप बढ़ गया है.राजधानी पटना में बुधवार को सुबह के समय छह सौ मीटर की दृश्यता दर्ज की गई. घने कोहरे के कारण वाहनों की गति पर ब्रेक लग गया है. शाम ढलते ही घने कोहरे की चादर के चलते कुछ भी देखना मुश्किल हो जाता है. रात से लेकर सुबह में आधा दिन ढलने तक कोहरे की धुंध में कुछ भी ठीक से नजर नहीं आता. इससे सबसे अधिक समस्या वाहन चालकों को हो रही है.

Share This Article