कोहरे से निपटने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कई ट्रेनों में लगाए गए फॉग सेफ डिवाइस

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : सर्दी के मौसम में संभावित कोहरे के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल ने संरक्षित ट्रेन परिचालन की दिशा में कई कदम उठाए हैं, ताकि कोहरे के दौरान ट्रेनें कम से कम लेट हो और यात्रियों को कोई परेशानी ना हो. इसी के चलते, इंजनों में फॉग सेफ डिवाइस लगाए गए हैं. ट्रेनों के सुचारू परिचालन के लिए पूर्व मध्य रेल के शत-प्रतिशत मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के लोको पायलटों के लिए फॉग सेफ डिवाइस का प्रावधान किया गया है.

रेलवे का प्रयास है कि कोहरे के दौरान गाड़ियों का विलंबन कम से कम हो, जिससे रेल यात्रियों को ज्यादा परेशानी न झेलनी पड़े. मध्य रेल की सभी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में  ‘फॉग सेफ डिवाइस’  लगाया गया है. ट्रेनों के सुचारू परिचालन के लिए पूर्व मध्य रेल के शत-प्रतिशत मेल/एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनों के लोको पायलटों के लिए ‘फॉग सेफ डिवाइस’ का प्रावधान किया गया है.

बता दें कि फॉग सेफ डिवाइस जीपीएस आधारित एक उपकरण है जो लोको पायलट को आगे आने वाली सिगनल की चेतावनी देता है, जिससे लोको पायलट ट्रेनों की स्पीड को नियंत्रित करते हैं. इसके अतिरिक्त फॉग मैन भी तैनात किए जा रहे हैं, जो कोहरे के दौरान रेल लाइन पर सिगनल की स्थिति की निगरानी करेंगे.

Share This Article