सिटी पोस्ट लाइव: पिछले दिनों मानसून के बिहार में प्रवेश करने के साथ ही जिलों में मूसलाधार बारिश हुई है. कई जिलों में बाढ़ आ गए. लोग अपने ही घर को छोड़ने के लिए मजबूर हो गए. वहीं, अब राजधानी पटना में भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. राजधानी के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस चूका है. जिसके कारण लोगों की परेशानियां बढ़ गयी है. लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. वहीं, इसे लेकर अब प्रशासन ने भी गंभीरता बरतनी शुरू कर दी है.
दरअसल, बाढ़ को देखते हुए जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है. जल संसाधन विभाग ने गंगा की ओर खुलने वाली तमाम स्लुइस गेट को बंद कर दिया है. वहीं, राजधानी के शहरी इलाकों में भी बाढ़ की समस्या ना हो इसके लिए भी तैयारियां शुरू कर दी है. शहरी इलाकों में जल जमाव के हालात ना हो इसके लिए बुडको की तरफ से भी कुछ जगहों पर पम्प लगा कर शहर के पानी को बाहर निकाला जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, मसौढ़ी में मोरहर नदी पर बना डायवर्सन टूटा गया है और लोगों को बाढ़ की वजह से दिक्कतें होने लगी है. फसलें भी डूब गई है. वहीं, गंगा नदी का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है. गांधी घाट, कलेक्ट्रियट घाट के साथ-साथ दीघा घाट पर भी गंगा ख़तरे के निशान से ऊपर पहुंच गई है. वहीं, बाढ़ के खतरे को देखते हुए डीएम चंद्रशेखर सिंह ने राजधानी का दौरा किया है. उनका कहना है कि, पटना में फिलहाल बाढ़ का खतरा नहीं है और पूरे हालत पर भी नजर रखी जा रही है.