सिटी पोस्ट लाइव: सूबे में मानसून सक्रिय होने के साथ झमाझम बारिश हो रही है. राज्य के कई जिले जलमग्न हो गए हैं. वहीं, अब राजधानी पटना की भी हालत बिगड़ती जा रही है. पटना में भी अब बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. वहीं, अब राजधानी की स्थिति का जायजा लेने के लिए पटना की सड़कों पर निकले हैं. वहीं, इस दौरान उनके साथ बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा भी मौजूद रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीए पटना नगर का भी भ्रमण करेंगे.
खबर की माने तो, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भ्रमण को लेकर पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि, यह सीएम का सरप्राइज विजिट है और वे नगर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र का भी सीएम दौरा कर सकते हैं. बाढ़ के साथ ही पटना में कोरोना को लेकर भी किस तरह के हालात है, उसे लेकर भी वे जायजा लेंगे. बता दें कि, पटना के गांधी घाट पर गंगा खतरे के निशान से लगभग 9 मीटर ऊपर बह रही है वहीं बरहवा घाट पूरी तरह उफनती गंगा में डूब चुका है. जिसके बाद दियारा इलाके में रह रहे लोगों की परेशानियां बढ़ रही है.
बता दें कि, कोरोना के मामलों में काफी गिरावट आई है. जिसके बाद राज्य में काफी कुछ सामान्य हो गया है. वहीं, अगले माह से स्कूलों को भी खोलने की तैयारी की जा रही है. कोरोना टेस्ट और वैक्सीनेशन प्रक्रिया में भी काफी तेजी आई है. वहीं, अब मानसून के एक बार फिर से सक्रिय होने के कारण बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. वहीं, अब इसे लेकर जिला प्रशासन ने भी एसडीआरएफ टीम को अलर्ट कर दिया है. वहीं, अब सीएम नीतीश कुमार राजधानी का जायजा लेने के लिए निकले हैं.