सिटी पोस्ट लाइव : भागलपुर में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो गयी है। रविवार को दूसरे दिन भी भागलपुर-जमालपुर के बीच ट्रेन परिचालन पूरी तरह बंद है। 150 से अधिक गांवों में बाढ़ का पानी फैल गया है। शहर के कई मोहल्लों में पानी घुस गया है। बाढ़ के चलते सडक और रेलवे से भागलपुर का सीधा संपर्क पटना से कट गया है।
जलस्तर बढ़ने से बरियारपुर और रतनपुर के बीच रेलवे पुल संख्या-195 के गर्डर को बाढ़ का पानी छूने से खतरे को देखते हुए शनिवार को भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया। रविवार को भी भागलपुर और जमालपुर के बीच ट्रेनों का परिचालन ठप रहा। इसकी वजह से भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी का भी रविवार को परिचालन रद कर दी गई।
वहीं जनसेवा एक्सप्रेस, भागलपुर-जमालपुर के बीच चलने वाली सभी अप-डाउन, जमालपुर-साहिबगंज मेमू के परिचालन शनिवार से ही बंद है। वहीं भागलपुर से दिल्ली जाने वाली अप विक्रमशिला एक्सप्रेस और भागलपुर से दादर तक चलनेवाली लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस का परिचालन देवघर-जसीडीह होकर कराई गई।
इसी तरह डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस, सूरत एक्सप्रेस, अजमेर शरीफ एक्सप्रेस व गांधीग्राम एक्सप्रेस जसीडीह, देवघर के रास्ते होते हुए भागलपुर पहुंची। इसके अलावा ब्रह्मपुत्र मेल सहित कई ट्रेनों के रूट बदलकर नवगछिया-कटिहार होकर परिचालन कराया जा रहा है। एहितियात के तौर पर मालदा रेल मंडल ने अप-डाउन में ट्रेनों के परिचालन पर रोकने से आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें के रद होने और कई ट्रेनों को रूट बदलकर चलाने की वजह से 150-200 किलोमीटर अतिरिक्त लंबी यात्रा से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।