सिटी पोस्ट लाइव : बिहार (Bihar) के मोतिहारी (Motihari) जिले से तीन दोस्तों की मौत की खबर आ रही है.खबर के अनुसार जिले के बंजरिया में शनिवार को हुए एक बड़े हादसे में तीन युवक डूब गये. पांच दोस्त बहार एकसाथ शौच करने गये थे जो बाढ़ के पानी में डूब (Drowned) गए. हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है. तीनों के शव को बरामद कर लिया गया है. डूबे एक युवक के शव की तलाश की जा रही है. ग्रामीणों और प्रशासनिक अधिकारियों के पहल पर एनडीआरएफ की टीम ने देर शाम शव की खोज किया.
पूर्वी चम्पारण के बंजरिया प्रखंड के गोखुला और बनकट गांव के बीच पांच दोस्त मिले. सभी शौच करने के लिए घर से निकले थे. एक साथ मिलकर सभी दोस्त बाढ़ के पानी के किनारे खेलने लगे. इसी दौरान सभी गहरे पानी में डूब गए. एक युवक ने किसी तरह जान बचाई और घटना की जानकारी गांव वालों को दी.गांव के लोगों को युवकों के डूबने की सूचना मिली तब तक देर हो चुकी थी. ग्रामीणों ने डूबे तीन युवकों के शव को गहरे पानी से निकाला है, जबकि एक युवक अब भी लापाता है. ग्रामीणों की सूचना पर बंजरिया के सीओं और पुलिस मौके पर पहूंचकर शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
मृतक बिक्की कुमार के पिता अदालत महतों ने बाढ़ की पीड़ा के बीच सरकार से मदद की गुहार लगाई है. वहीं मृतक अनीश कुमार के पिता सोनालाल साह ने बताया कि बच्चे शौच करने गये थे. जहां घटना हो गयी है. मौके पर पहूंचे नरकटिया के राजद विधायक शमीम अहमद ने सरकार के कार्यों पर प्रश्न खड़ा करते हुए कहा कि बाढ़ से मुक्ति के स्थायी निदान की बात करने वाली सरकार ने इस ओर कुछ भी नहीं किया है.