सिटी पोस्ट लाइव : नेपाल के साथ-साथ उत्तर बिहार में लगातार हो रही बारिश से ऊफनाई नदियां तबाही मचाने लगी हैं। रविवार को अधिकांश नदियां लाल निशान से ऊपर रही। बाढ़-कटाव के बीचे कई जिलों के निचले इलाकों से विस्थापन तेज हो गया है। मधुबनी के लदिनयां में एन०एच०-104 पर लक्ष्मीनियां व झलोन गांव के बीच कटैया नदी पर बना डायवर्सन पानी के अधिक दबाव के कारण टूट गया है। अब इस रास्ते से आवागमन ठप्प हो गया है।
बिहुल नदी के पूर्वी तटबंध पर पानी का अत्यधिक दबाव है। कभी भी तटबंध टूट सकता है। इससे भूतहा, पीपराही, झिटकी सहित कई गांवों की हजारों आबादी प्रभावित हो जाएगी। वहीं लौकही में घोरदह नदी का पानी नरेन्द्रपुर डायवर्सन पर चढ़ जाने के कारण आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। इस नदी पर पुल निर्माण का कार्य चल रहा है। वही जिले के कई निचले इलाकें में नदी का पानी फैलने लगा है।
मधुबनी से सुमित कुमार की रिपोर्ट