सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में गंगा नदी उफान पर है. इसके साथ ही कई और नदियों का पानी भी खतरे के निशान के ऊपर बह रहा है. आलम ये है कि कई जिलों के शहरों में भी पानी घुस गया है. यही नहीं इससे हाइवे पर भी यातायात प्रभावित हुआ है. अब बाढ़ का पानी रेल यातायात को भी प्रभावित कर रहा है. बिगड़ते हालात के चलते रेलवे ने अपने कई रूट पर रेल परिचालन को रद्द कर दिया है और कई जगह रेल परिचालन के मार्ग को बदल दिया गया है.
साहिबगंज से किऊल के बीच कई जगहों पर पानी का दबाव बढ़ गया है. भागलपुर जिले में बाढ़ के बिगड़ते हालात के चलते पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के 16 किमी लंबे रतनपुर-सुल्तानगंज रेलखंड के बीच रेल पुलों के निकट बाढ़ का पानी आ गया है. इसके चलते इस रेलखंड के अप एवं डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. रेल प्रशासन ने यात्रियों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भागलपुर से मुंगेर और भागलपुर से किऊल तक दोनों दिशाओं में ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप से स्थगित किया गया है.
बता दें मुंगेर के कई गांवों में बारिश का पानी प्रवेश कर चूका है. लोग रेलवे लाइन पर शरण लेने के लिए मजबूर हो गए हैं. वहीं, अस्पताल, थाना और ब्लॉक जैसे जगहों में पानी के घुसने से लोगों को काफी परेशानियां हो रही है. समस्तीपुर में भी यह हाल है. वहीं, गंगा दियारा इलाके के लोगों की मुसीबतें बहुत बढ़ चुकी है. मुंगेर जिले में अस्पताल जानें में लोगो को हो रही दिक्कतों को देखते हुए तत्काल अस्पताल को एक स्कूल में शिफ्ट कर दिया गया है. बाढ़ घुस जाने के कारण कई दवाइयां भी भींग कर ख़राब हो चुकी है.
यही NH 80 पर सुल्तानगंज से भागलपुर और भागलपुर के कहलगांव के बीच कई जगहों पर पानी बह रहा है. इसके चलते आवागमन बाधित हो चुका है. NH 80 में तेजी से कटाव भी हो रहा है. ग्रामीण क्षेत्र के अलावा शहर के कई मोहल्लों में बाढ़ का पानी घुस गया है. टीएनबीयू के महिला छात्रावास और इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रावास को खाली करा दिया गया है. टीएमबीयू के प्रतिकुलपति के आवास में बाढ़ का पानी घुस गया है. जिले के 16 में से 14 प्रखंडों के 90 गावों की 70 हजार आबादी बाढ़ से प्रभावित है. 120 स्कूलों में पानी घुस गया है.
बताते चलें 14.08.2021 को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 03419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन, मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करने वाली 03420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन और जयनगर से प्रस्थान करने वाली 05554 जयनगर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. वहीं 13.08.2021 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली 05647 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया दिनकर ग्राम सिमरिया-न्यू बरौनी-कटिहार के रास्ते चलेगी. दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 05956 दिल्ली-कामाख्या स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया दिनकर ग्राम सिमरिया-न्यू बरौनी-कटिहार के रास्ते चलेगी. जबकि आज गया से प्रस्थान करने वाली 03024 गया-हावड़ा स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया किऊल-झाझा के रास्ते चलेगी.