सिटी पोस्ट लाइव : खराब मौसम के बीच नेपाल के तराई क्षेत्र में पिछले 72 घंटो से भारी बारिश जारी हैं, जिसके बाद बिहार के कई जिलों में बाढ़ आने की संभावना काफी बढ़ गयी है। राज्य सरकार की ओर से भी कई निर्देश जिलों के डीएम को दिए गए हैं। वहीं, जिले के डीएम ने भी एसडीओ, बीडीओ, सीओ को बाढ़ आने के संभावित खतरे को देखते हुए हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दे दिया है। जिन जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है, उनमे सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, खगरिया, सहरसा, सुपौल, एवं मधेपुरा शामिल है।
इनमे से तीन जिलो सीतामढ़ी, मधुबनी एवं दरभंगा को हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है, क्योकि इन जिलों से गुजरने वाली नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इसी बीच कल से कमला नदी के जलस्तर में भारी बढ़ोत्तरी के बीच कई गांव पर बाढ़ की परिस्थिति बन गया है। कल इस बाबत जिलाधिकारी मधुबनी के निर्देश पर अपर समाहर्ता, मधुबनी ने देर शाम कमला नदी का मुआयना किया इस दौरान कमला नदी उन्होंने संबंधित सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा भी किया। उन्होंने बताया कि जलस्तर में पिछले कुछ दिनों से बढ़ोतरी के बाद इन नदियों के किनारे बसे गांव में बाढ़ आने की सूचना है।
जिलों में NDRF की टीम को तैयार कर दिया गया है, जो किसी भी विषम परिस्थितियों में निबटने को तैयार हैं। बता दें कि पिछले साल जुलाई के पहले पखवाड़े में कमला नदी में भयंकर बाढ़ आई थी, जो ऐतेहासिक बन गया था। ऐतेहासिक इसलिए बना क्योंकि इसमें पहली बार कमला पुल के ऊपर से पानी ओवरफ्लो होने लगा था, ओर आसपास के सभी गाँव मे भयानक क्षति हुई थी। कमला नदी ने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए गाँव-के-गाँव तहस-नहस कर दिए थे।