पटना से अहमदाबाद के लिए सीधी विमान सेवा अगले महीने से हो रही है शुरू

City Post Live

पटना से अहमदाबाद के लिए सीधी विमान सेवा अगले महीने से हो रही है शुरू

सिटी पोस्ट लाइव :  इसबार दिवाली से पहले पटना से कई शहरों से पटना के लिए विमान सेवा शुरू हो रहा है. यानी दशहरा और दिवाली में ट्रेन में जगह नहीं मिल पाने पर लोग हवाई जहाज सेवा का फायदा घर पहुँचने के लिए उठा पायेगें. अब बिहार की राजधानी पटना से अहमदाबाद के लिए सीधी विमान सेवा अगले माह से शुरू हो रही है. पहली बार यह सीधी विमान सेवा शुरू होने वाली है. स्पाइस जेट की ओर से यह सुविधा 28 अक्टूबर से शुरू होने वाली है. अब इससे पटना का गुजरात कनेक्शन बढ़ जाएगा.गुजरात में रहने वाले  बिहार के हजारों व्यापारियों के लिए यह एक तोहफा से कम नहीं.

स्पाइस जेट प्रबंधन के अनुसार 28 अक्टूबर से पटना-अहमदाबाद एसजी 954 विमान सेवा शुरू होगी. यह विमान पटना से यह एसजी 955 बनकर 14.25 बजे उड़ान भरेगा और 16.25 बजे अहमदाबाद पहुंचेगा. अहमदाबाद से 12.30 बजे पटना के लिए उड़ान भरेगा और 13.55 बजे पटना पहुंचेगा.पटना से अहमदाबाद का शुरुआती भाड़ा 4000 रुपये रखा गया है.गौरतलब है कि लम्बे समय से  बिहार से अहमदाबाद के लिए विमान सेवा शुरू करने की मांग चैंबर ऑफ कामर्स एवं बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से किया जा रहा था.

स्पाइस जेट पटना से गुवाहाटी के लिए भी 10 अक्टूबर से विमान सेवा शुरू कर रहा है. पटना से यह 9.55 बजे गुवाहाटी के लिए उड़ान भरेगा और 11.15 बजे गुवाहाटी लैंड करेगा.गुवाहाटी से यह 8.15 बजे सुबह में उड़ान भर  9.25 बजे पटना में लैंड करेगा. पटना से गुवाहाटी का शुरुआती भाड़ा 3099 रुपये एवं गुवाहाटी से पटना का भाड़ा 3399 रुपये है.गौरतलब है कि इसके पहले स्पाइस जेट की ओर पुणे के लिए भी नई फ्लाइट शुरू की जा चुकी है. यह पटना एयरपोर्ट से 9.55 बजे पुणे लिए उड़ान भरता है और और वापस 15.00 बजे पुणे से पटना एयरपोर्ट लौट आता है.

Share This Article