बिहार के मोतिहारी में सड़क हादसे में पांच की दर्दनाक मौत.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मोतिहारी जिले से एक बड़ी सड़क दुर्घटना (Motihari Road Accident) की खबर आई है.इस सड़क हादशे में 5 लोगों की जान चली गई है. पूर्वी चम्पारण जिला के राजेपुर थाना बाजार निवासी पांच वर्षीय शुभजीत के जन्मदिन के अवसर पर पूरा परिवार एक ऑटों पर सवार होकर मुफ्फसिल थाना के बैरिया देवी स्थान पर पूजा करने और शिव चर्चा में भाग लेने आ रहा था, इसी दौरान ये हादसा हुआ.

मंदिर के गेट में प्रवेश करने के ठीक पहले पीछे से आ रहा बालू से ओवरलोडेड ट्रक मोड़ पर पलट गया और पलटे ट्रक की चपेट में ऑटो आ गया. इस ऑटों पर चालक सहित दस लोगों के सवार होने की बात बतायी जा रही है. ट्रक की चपेट में आने के साथ ही चालक ऑटो से कूद गया जबकि तीन लोग दूर जा गिरे, जिन्हें गम्भीर चोटें आयी है. बालू से दबे ऑटो में सभी की मौत हो गयी है. तीन महिलाओं को गम्भीर रुप से जख्मी हालत में निकाला गया. जख्मी महिलाओं का मोतिहारी के सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. मरने वाले सभी एक ही परिवार के बताये जाते हैं. मरने वालों में पांच वर्षीय शुभजीत, शुभजीत की दादी हेमन्ती देवी भी शामिल हैं, जबकि सुशीला देवी जो मधुबन से शिव चर्चा में शामिल होने के लिए ऑटो में सवार हुई थी और सलोनी प्रिया गम्भीर रुपसे घायल है, जिनका इलाज मोतिहारी के सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

ऑटो पर दस लोग सवार होकर बैरिया देवी स्थान पूजा करने आ रहे थे . ऑटो जैसे ही बैरिया देवी स्थान में प्रवेश करने के लिए मुड़ा वैसे ही पीछे से आ रहा बालू लदे ट्रक ने ठोकर मारी जिसमें वो दूर जा गिरीं जबकि ऑटों में सवार अन्य सभी लोग दब गये. मृतक चार महिलाओं और एक बच्चे को लाया गया है, जबकि जख्मी तीन महिलाओं का इलाज किया जा रहा है, जो अब सुरक्षित हैं.

TAGGED:
Share This Article