सिटी पोस्ट लाइव : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ,भारत सरकार (फील्ड आउटरीच ब्यूरो, गया) के तत्वधान में आज पुलिस मुख्यालय रोहतास के डेहरी- ऑन-सोन में एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के फील्ड आउटरीच ब्यूरो एफ.ओ.बी.,गया द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत पर होने वाले मुख्य कार्यक्रम को फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया.
यह फ्रीडम रन बिहार सैन्य पुलिस -2 मैदान से धूप घड़ी एवं वापस बी.एम.पी. मैदान पर समाप्त हुई. सर्व सर्वप्रथम दौड़ को पुलिस अधीक्षक ,रोहतासआशीष भारती एवं अनुमंडल दंडाधिकारी, डेहरी आई.ए.एस. समीर सौरभ ने संयुक्त रूप से ने हरी झंडी दिखा रवाना किया.साथ ही एस. पी.,रोहतास आशीष भारती,एस. डी. एम.,डेहरी आई.ए.एस. समीर सौरभ , डॉ.सी.के. आनंद चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी भी पूरी दौड़ में शामिल रहे और दौड़ लगाई.
इस अवसर पर आशीष भारती पुलिस अधीक्षक, रोहतास में कहा कि हमें प्रतिदिन कम से कम आधे घंटे तक व्ययाम करना चाहिए ताकि हम हमेशा फिट रहें स्वस्थ रहने से मस्तिक भी स्वस्थ रहता है. समीर सौरभ एसडीएम, डेहरी द्वारा दौड़ में आए सभी बच्चों को फिट रहने का संदेश दिया और उन्हें सदा स्वस्थ रहने की सलाह दी कार्यक्रम के पूर्व आउटरीच ब्यूरो, गया प्रभारी बुलंद इकबाल द्वारा अतिथियों को शाल एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया. फ्रीडम रन में गोविंद नारायण सिंह, मनीष कुमार, अविनाश कुमार,नीरज कुमार, अरुण कुमार आदि लोग शामिल रहे।
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट