PMCH में मेडिकल के फर्स्ट ईयर के छात्रों ने वाइस चांसलर के खिलाफ खोला मोर्चा, जमकर की नारेबाजी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: मेडिकल के छात्र एक बार फिर से प्रदर्शन कर रहे हैं. मेडिकल के फर्स्ट ईयर के छात्रों के वाइस चांसलर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. दरअसल, एकेयू यूनिवर्सिटी के छात्र पीएमसीएच में कर रहे विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि, मेडिकल फर्स्ट ईयर के छात्रों ने यूनिवर्सिटी पर आरोप लगाया है कि उनके पेपर चेकिंग में गलत तरीके से मार्किंग की गई है.

सही उत्तर को गलत कर दिया गया है जिसके कारण कई बच्चे फेल हो गए हैं. हाथों में उत्तर पत्र लेकर पीएमसीएच के प्रांगण में वाइस चांसलर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, छात्रों में काफी नाराजगी थी. नाराज छात्रों ने मांग किया है कि, हमारा आंसर शीट फिर से चेक किया जाए और जो गलतियां की गई है उसे सुधारा जाए. कई जगहों पर सवाल में सही टिक लगाकर भी अंक नहीं दिया गया.

इस दौरान कई छात्र हाथों में पोस्टर लिए दिखे जिस पर लिखा था अच्छे-अच्छे बच्चे हुए फेल क्या हमारी जिंदगी है खेल. ‘पढना हमारा भी है अमूल्य पर कैसे पढ़े हम आगे ? लिखकर भी जब मिल जाए शुन्य. एक अन्य पोस्टर में लिखा कि, पढ़ने का क्या फायदा जब पास फेल का ना हो कोई कायदा. इस दौरान सभी छात्र जबरदस्त गुस्से में दिखे. साथ ही उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की.

Share This Article