सिटी पोस्ट लाइव-नवादा में सरकारी एवं निजी प्रशिक्षण महाविद्यालय के डीएलएड के पाठ्यक्रम प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षा को कदाचारमुक्त, पारदर्शी और शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी, नवादा और डाॅ0 गौरव मंगला पुलिस अधीक्षक नवादा के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है। जिसमे डीएलएड फेस-टू-फेस परीक्षा सत्र 2021-23 का प्रथम वर्ष वाह्य विषय की परीक्षा वर्ष 2022 के लिए परीक्षा अवधि निर्धारित है। 26 से 27 जुलाई 2022 प्रथम पाली 10ः00 बजे पूर्वा0 से 01ः00 बजे अप0 तक और द्वितीय पाली 02ः00 बजे अप0 से 05ः00 बजे अप0 तक संचालित होगी। 28 जुलाई से 30 जुलाई एवं 01 अगस्त 2022 तक प्रथम पाली 10ः00 बजे पूर्वा0 से 12ः00 बजे मध्या0 तक एवं द्वितीय पाली 02ः00 बजे अप0 से 04ः00 बजे अप0 तक होगी। यह तीन परीक्षा केन्द्रों पर संचालित होगी-एसएनएस इंटर विद्यालय पार नवादा, अभ्यास मध्य विद्यालय नवादा और जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल नवीन नगर नवादा है।
डीएलएड फेस-टू-फेस सत्र 2020-22 का द्वितीय वर्ष की परीक्षा के लिए दो केन्द्र निर्धारित की गयी है-प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय नवादा एवं कन्या इंटर विद्यालय नवादा। यह परीक्षा 02 अगस्त 2022 को प्रथम पाली 10ः00 बजे पूर्वा0 से 12ः00 बजे मध्यान तक एवं द्वितीय पाली 02ः00 बजे अप0 से 04ः00 बजे अप0 तक होगी। 03 अगस्त से 05 अगस्त तक प्रथम पाली 10ः00 बजे पूर्वा0 से 12ः00 बजे मध्या0 तक एवं द्वितीय पाली 02ः00 बजे अप0 से 04ः00 बजे अप0 तक होगी।परीक्षा को कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में सफल संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिए जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक तैयारी की गयी है। सभी केन्द्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी, गष्ती दल-सह-उड़नदस्ता दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में सषस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इसके बाद भी यदि कोई परिक्षार्थी कदाचार करते हुए पकड़ा जायेगा तो संबंधित स्टैटिक दंडाधिकारी एवं केन्द्राधिक्षक पर जबावदेही तय करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी। प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर महिला पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री विरेन्द्र कुमार को यह निर्देश दिया गया है कि आवष्यकतानुसार वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति राजकीय/राज्यकृत उच्च विद्यालय या सरकारी विद्यालय से करेंगे। उन्हें निर्देश दिया गया है कि सभी परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में सीट प्लान को प्रत्येक केन्द्र के मुख्य द्वार पर विद्यालय के सूचना पट्ट और प्रत्येक कमरे के बाहर चिपकाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे। कोई भी परीक्षार्थीयों नकल करने वाले उपकरणों के साथ परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश नहीं करेंगे। कदाचार करते हुए पकड़े जाने पर परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया जायेगा तथा दो हजार रूपये जुर्माना या छः माह की कैद की सजा या दोनों दण्ड मिल सकता है।
परीक्षा संचालन में शामिल वीक्षक, कर्मी, होमगार्ड एवं पुलिस बल यदि कदाचार कार्य में लिप्त पाये जायेंगे तो उनके विरूद्ध भी तत्काल विधि-सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित है। परीक्षा केन्द्रों पर प्रत्येक परीक्षार्थी का स्कैंड फोटोग्राफ सहित निर्धारित विहित प्रपत्र में उपस्थिति पत्र जाॅच वीक्षक अवश्य कर लेंगे। परीक्षा केन्द्र के अन्दर कोई भी शिक्षक या वीक्षक मोबाइल फोन नहीं रखेंगे और अपनी निर्धारित परीक्षा से दूसरे कक्षा में भी नहीं जायेंगे। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए सीसीटीवी कैमरा एवं फोटोग्राफी की व्यवस्था की गयी है। प्रत्येक केन्द्र पर प्रत्येक पाली में सामाजिक दूरी बनाते हुए परीक्षार्थी प्रवेष करेंगे। सभी परीक्षार्थी मास्क और सेनिटाइजर का भी उपयोग करेंगे।परीक्षा केन्द्र में किसी भी परीक्षार्थी को मोबाइल फोन, इलेक्ट्राॅनिक उपकरण, चीट-पूर्जा या आपत्तिजनक सामग्री लेकर प्रवेश पूर्णतः निषिद्ध किया गया है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के 100 मीटर की परिधि में विधि-व्यवस्था संधारित करने एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए श्री उमेश कुमार भारती, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गयी है।अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर सभी परीक्षा केन्द्रों का गहन निगरानी करेगी। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं परीक्षा कार्य में संलग्न सभी पदाधिकारी ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित होकर पूरी ईमानदारी से कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन करेंगे। इस परीक्षा का सफल संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिए सम्पूर्ण प्रभार में श्री उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता एवं श्री उपेन्द्र प्रसाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है। डीपीआरओ नवादा।