रोहतास में पर्यटक बस हो गई ख़ाक, बाल बाल बचे तीर्थयात्री

City Post Live

सिटीपोस्टलाईव : बिहार के रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के खुर्माबाद में एक पर्यटक बस में भयानक आग लग गई.देखते ही देखते बस जलकर ख़ाक हो गई .चालाक ने सुझबुझ से काम लिया.आग लगते ही बस को रोक कर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया.इस बस में कुल 51 यात्री सवार थे.रोहतास में पर्यटक बस हो गई ख़ाक, बाल बाल बचे तीर्थयात्री .लेकिन यात्रियों के सामान को नहीं बचाया जा सका.कुछ यात्री अपने सामान को बचाने की कोशिश कर रहे यहे लेकिन लोगों ने उन्हें रोक दिया.ऐसा करने पर उनकी जान भी जा सकती थी.

यात्रियों ने बताया कि वे दो दिन पूर्व इलाहाबाद से निकले थे. रास्ते में विन्ध्याचल और वाराणसी में दर्शन पूजन करने के बाद वो देवघर बाबा वैद्यनाथ का दर्शन करने जा रहे थे. लौटने के क्रम में कोलकाता, रजरप्पा, राजगीर, बोधगया में भी दर्शन-पूजन करना था. पूरी तैयारी के साथ घर से निकले थे लेकिन बस में आग लगने से उनके कपड़े-पैसे आदि लाखों का सामान राख हो गया.

आग के भयानक रूप धारण करने की वजह उसके ऊपर लादे गैस सिलेंडर थे.खबर के अनुसार बस पर एक दर्जन रसोई गैस सिलेंडर लदे हुए थे.आग लगाने के बाद जब गैस सिलेंडरों में बिस्फोट शुरू हुआ तो उसकी आवाज से पूरा ईलाका काँप गया.ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. चार घंटे तक एनएच को सील कर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई.सड़क पर खादी बस धू-धू कर जल रही थी.सड़क पर महाजाम लग गया था. 20 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग जाने से लोगों को भारी परेशानी हुई.

पर्यटक बस हो गई ख़ाक, बाल बाल बचे तीर्थयात्री ,बस में सवार यात्री इसे इश्वर की कृपा बता रहे हैं.यात्रियों से भरी बस में सुबह लगभग आठ बजे खुर्माबाद में एनएच पर बैटरी में शॉर्टसर्किट से आग लग गई. आग के बाद उसमें खाना बनाने के लिए रखे गए 11 छोटे गैस सिलेंडर एक-एक कर ब्लास्ट करने लगे.ये गैस  सिलेंडर यात्रियों के थे.अपनी यात्रा के दौरान खाना पकाने के लिए ले जा रहे थे.प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर समय से चालक को आग लगा जाने की बात पता नहीं चलती.लोगों को उतारने में देर हो जाती तो एक बहुत बड़ा हादसा हो जाता.

विकाश चन्दन की रिपोर्ट 

यह भी पढ़े :बिहारः मोतिहारी में दुर्घटना के बाद बस में लगी आग …

Share This Article