पीएमसीएच अस्पताल में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडियां

City Post Live - Desk

पीएमसीएच अस्पताल में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडियां

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सबसे बड़े अस्पताल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब लोगों को पता चला कि आग लग गई है. मामला राजधानी पटना के PMCH का है, जहां इमरजेंसी बिल्डिंग के ऊपरी तल्ले में आग लग गई. आग लगते ही अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया और मरीज समेत डॉक्टर और नर्स इधर-उधर निकलकर भागने लगे.

बताया जाता है कि बिल्डिंग में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. मामले की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं जिसके बाद आग बुझाने का प्रयास लगातार जारी है. अगलगी की इस घटना के बाद पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों को भी बाहर निकाल लिया गया है.

इस घटना में आईसीयू को भी हानि हुई है जिसपर काबू पाने का प्रयास फायर ब्रिगेड की गाड़ियां कर रही हैं. मामले की जानकारी मिलते ही पटना के पीरबहोर समेत कई थाना की पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई. फिलहाल जो खबर सामने आई उसके मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है. लेकिन नुकशान कितना हुआ, इसकी जानकारी अपष्ट नहीं हो पाई है.

फिलहाल सभी मरीजों को इमरजेंसी वार्ड से बाहर निकाल लिया गया है और स्थिति को सामान्य बनाने में पुलिस प्रशासन जुटी हुई है. मालूम हो कि कोरोना वायरस के कारण इनदिनों PMCH अस्पताल पूरे अलर्ट मोड पर है. लगातर चिकत्सकों की टीमें काम कर रही है. कोरोना संक्रमित लोगों को ठीक करने में जुटी है. इस बीच अस्पताल में आग लगने के कारण मरीजों और डॉक्टरों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.

Share This Article