दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, धू-धूकर जल गई पूरी बोगी
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के दरभंगा में रेलवे स्टेशन के पास स्थित यार्ड में खड़ी ट्रेन की बोगी में अचानक आग लगने से यात्रियों के बीच हडकंप मच गया. खबर के अनुसार दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी बोगी धू-धू कर जलती रही, लेकिन रेल प्रशासन समय रहते उसे बुझा पाने में नाकाम रहा. फायर ब्रिगेड विभाग के अधिकारियों के अनुसार यार्ड में फायर दमकल गाड़ी जाने के लिए रास्ता नहीं था.
बुधवार की देर शाम दरभंगा स्टेशन स्थित यार्ड में शंटिंग के दौरान बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन संख्या 12565 में भी आग लग गई थी. इसमें ट्रेन की स्लीपर कोच डब्लयूजीसीएन 05210/सी धू-धूकर राख हो गई.आग पर काबू पाने के लिए पहले सीज फायर का उपयोग किया गया, लेकिन लपटें कम नहीं हुईं. इसके बाद दरभंगा फायर बिग्रेड की तीन टीमों ने लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग बुझने तक कोच जलकर पूरी तरह राख हो चुका था.
सिटी पोस्ट संवाददाता के अनुसार अगर ट्रेन यार्ड में खड़ी नहीं होती और उसमे यात्री सवार होते तो बड़ा हदशा हो सकता है. सैकड़ों जानें जा सकती थीं.गौरतलब है कि चार दिन के भीतर ट्रेन की बोगी में आग लगने की ये दूसरी बड़ी घटना है. ऐसे में रेलवे सुरक्षा सवालों के घेरे में आ गया है.लेकिन रेल अधिकारी इस बारे में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.