सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने देखते-देखते 15 घरों को जलाकर राख कर दिया। घटना बछवारा थाना क्षेत्र के कदराबाद पंचायत के हादीपुर गांव की है। बताया जाता है कि सोमवार की देर रात उपेंद्र पासवान के घर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, और आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के 15 घरों को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोग जब तक आग पर काबू पाते तब तक आसपास के 15 झोपड़ी में घर जलकर राख हो गया।
आप तस्वीरों में भी देख सकते हैं कि किस कदर आग लगने के बाद आग की लपटें उठ रही है, हालांकि आग लगने के बाद काफी संख्या में स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक घरों में रखें अनाज कपड़ा कीमती सामान समेत हर चीज जलकर राख हो गया।
इस आग लगी में पीड़ित परिवारों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन क्षति के आकलन में जुट गई है। बताया जाता है कि पीड़ित सभी परिवार भूमिहीन है और सड़क किनारे बरसों से झोपड़ी का घर बनाकर रह रहे थे इस आग लगी के बाद सभी परिवार एक बार फिर बेघर हो गए हैं।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट