मछली कारोबारी को गोली मारने के केस में नीतीश के मंत्री पर हुआ एफआईआर दर्ज

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में विधानसभा के तीसरे चरण के मतदान के दौरान राजद नेता सरफराज आलम के बाद अब जेडीयू के मंत्री पर एफआईआर दर्ज किया गया है. दरअसल शुक्रवार को गोपालगंज जिले के रूपनचक गांव के रहने वाले मछली व्यवसायी जय बहादुर सिंह को बाइक पर सवार 2 अपराधियों ने फायरिंग की थी जिसके बाद मछली व्यवसायी को 4 गोलियां लगी और उसकी मृत्यु हो गयी.

खबर की माने तो इस घटना के बाद बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इसके साथ ही नीतीश कुमार के मंत्री के साथ-साथ 5 अन्य लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है. इसके अलावे कुछ लोगों ने बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री पर विधानसभा चुनाव में वोट नहीं देने पर हत्या की साजिश रचने का आरोप भी लगाया गया है.

पुलिस ने इस हत्या की जांच के लिए एक टीम गठित की है और गोपालगंज की पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल में लगी है.

Share This Article