पप्पू यादव पर दिल्ली में FIR दर्ज, लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों से पहुंच गए थे मिलने.
सिटी पोस्ट लाइव :दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने पूर्व सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पप्पू यादव के खिलाफ लॉकडाउन (Lockdown) के आदेशों के उल्लंघन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है.पुलिस के अनुसार पप्पू यादव दिल्ली की ओखला मंडी में बिहार के प्रवासी मजदूरों से उस समय मिलने गए जब वे अपने गृह राज्य जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘पप्पू यादव ने प्रवासियों को आश्वासन दिया कि वह सरकार से आग्रह करेंगे और उनके लिए जल्द से जल्द कोई इंतजाम करेंगे.’ लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में यादव के खिलाफ पुलिस ने IPC की धारा 188 और महामारी कानून तथा आपदा प्रबंधन कानून के तहत अमर कॉलोनी थाने में प्राथमिकी दर्ज की है.
गौरतलब है कि पप्पू यादव ने दावा किया था कि जब दिल्ली पुलिस प्रवासी मजदूरों को संभाल नहीं पा रही थी, तब खुद उसने उनको बुलाया था.पप्पू यादव ने संदेश देने की कोशिश की थी कि बिहार के नाराज श्रमिकों को संभालने के लिए दिल्ली पुलिस को पप्पू यादव से मदद मांगनी पड़ी थी. बिहार के मधेपुरा के पूर्व सांसद ,जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव अब मुसीबत में हैं.गौरतलब है कि लॉकडाउन के तीसरे चरण के विस्तार के बाद बिहार के मजदूरों को वापस लाने का काम जारी है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अगले सात दिनों में सभी प्रावासी मजदूरों को लाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
Comments are closed.