वित्तमंत्री ने पेशरार में 200 एकड़ भूमि पर नशपति की खेती योजना का किया शुभारंभ

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के वित्त तथा खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ0 रामेश्वर उरांव ने अपने विधानसभा क्षेत्र लोहरदगा के अति नक्सल प्रभावित पेशरार इलाके में 200 एकड़ भूमि में नशपति लगाकर किसानों की आय समृद्धि योजना की शुरुआत की।  इस मौके पर राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू भी मौजूद थे। लोहरदगा के पेशरार प्रखंड अंतर्गत पुदांग गांव में करीब 200 एकड़ भूमि पर नशपति की खेती को लेकर 32 हजार पौधे लगाने के अभियान की शुरुआत डॉ0 रामेश्वर उरांव ने पौधरोपण कर लिया। इलाके में नशपति की खेती को लेकर पूर्व में रिसर्च भी कराया गया था और इस इलाके को नशपति की खेती के लिए उपयुक्त माना गया था, जिसके बाद राज्य सरकार ने क्षेत्र में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने और किसानों की आय में बढ़ोत्तरी को लेकर न सिर्फ पौधरोपण अभियान की शुरुआत की, बल्कि लाभुक किसानों के बीच पौधा, केसीसी लोन, पंप सेट, खाज और बीज समेत अन्य आधारभूत सुविधा भी उपलब्ध कराया।

इस मौके पर डॉ रामेश्वर उरांव ने  क्षेत्र के विकास के लिए पुल पुलिया सड़क निर्माण सहित कई योजनाओं के क्रियान्वयन का ग्रामीणों को भरोसा दिया। वित्तमंत्री ने कहा कि गठबंधन सरकार काम करने वाली सरकार है, हालांकि कोरोना वायरस संक्रमण काल में एक वर्ष के कार्यकाल में कई बाधाएं उत्पन्न हुई, लेकिन अगले चार सालों में तेजी से विकास होगा। डॉ0 उरांव ने क्षेत्र के किसानों को पारंपरिक रूप से धान गेहूं की खेती के अलावा नाशपाती की खेती से जुड़ने की सलाह दी। भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नहीं किया। इन्हें दोबारा सत्ता में लौटने नहीं देंगे। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि पेशरार में दो पुल का निर्माण जल्द होगा जिससे प्रखंड के गांव मुख्यालय से जुड़ जाएंगे। मंत्री के साथ राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू और उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने क्षेत्रीय ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि प्रखंड के विकास की गति तेज होगी। कार्यक्रम में काफी तादाद में ग्रामीण जंगल पहाड़ के गांवों से पहुंचे थे। ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को लेकर मंत्री सांसद और उपायुक्त से फरियाद की। मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान किया गया।

Share This Article