आखिरकार टूटा तेजस्वी का अज्ञातवास, पटना वापसी के साथ हीं आरएसएस पर किया हमला
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आखिरकार आज अपना राजनीतिक अज्ञातवास तोड़ दिया और बिहार के पाॅलिटिकल सीन में वापस लौट आए। हांलाकि यह वापसी स्थायी है या अस्थायी कुछ कहा नहीं जा सकता क्योंकि तेजस्वी ने जब इससे पहले अपना अज्ञातवास तोड़ा था तो लगा था यह स्थायी वापसी है लेकिन वे फिर गायब हो गये थे। खैर तेजस्वी यादव आज पटना वापस लौट आए हैं और पटना वापसी के साथ हीं उन्होंने आरएसएस और बीजेपी पर हमला किया है।तेजस्वी यादव ने मीडिया से कहा कि आरक्षण को लेकर बीजेपी की मंशा ठीक नहीं है.
आरक्षण के साथ जो खेलेगा, उसके लिए खतरा होगा. हमने पहले भी आरएसएस के एजेंडे का विरोध किया है.तेजस्वी के पटना वापसी को गुप्त रखने की पूरी कोशिश की गयी थी. न समर्थकों को खबर दिया गया था न ही मीडिया को. हालांकि मीडिया के कैमरों से तेजस्वी यादव बच नहीं सके. तेजस्वी यादव बीते 9 जुलाई से पटना से बाहर थे. सबसे खास बात यह कि इस बीच तेजस्वी यादव ना ही पार्टी की बैठक में आए और ना ही किसी दूसरे कार्यक्रम में शिरकत की.