BPSC की परीक्षा के फाइनल नतीजे घोषित, संजीव कुमार सज्जन बने टॉपर
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 56वीं से 59वीं सम्मिलित संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. कुल 736 अभ्यर्थियों का फाइनल सेलेक्शन किया गया है. संजीव कुमार सज्जन ने टॉप किया है. वे बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए चयनित हुए हैं. दूसरे स्थान पर शाकंभरी चंदन हैं, जिन्होंने सब-रजिस्ट्रार फर्स्ट च्वाइस दी थी. तीसरे स्थान पर रहे अमित कुमार पुलिस सेवा के लिए चयनित हुए हैं. चौथे स्थान पर कुंदन कुमार और पांचवें पर राकेश कुमार सिंह चयनित हुए हैं. चार से 10 स्थान वाले अभ्यर्थियों का चयन बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए हुआ है. मुख्य लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के योग के अनुसार साक्षात्कार के लिए 1933 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था जिसमें से अंतिम रूप से 736 सफल रहे हैं.
चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति 21 विभागों में होगी। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि मुख्य लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के योग के अनुसार 1914 अभ्यर्थियों की संयुक्त मेधा सूची जारी की गई है. साक्षात्कार के लिए 1933 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। इसमें 18 साक्षात्कार में शामिल नहीं हुए थे. अंतिम रूप से 736 सफल रहे। एक अभ्यर्थी क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र एवं निशक्तता प्रमाण पत्र मूल में प्रस्तुत कर सत्यापन नहीं कराया. लिखित परीक्षा में निशक्तता के कट-ऑफ के अंतर्गत सफल होने के कारण उनका लिखित परीक्षाफल का रद कर मेधा सूची में शामिल नहीं किया गया है. बीपीएससी के अनुसार, 1933 अभ्यर्थियों ने इंटरव्यू दिया था. आयोग ने फाइनल रिजल्ट की लिस्ट ऑफिस के बाहर चिपका दी. यह रिजल्ट आयोग की साइट bpsc.bih.nic.in पर रिजल्ट पर उपलब्ध करा दी गई है.
रिजल्ट : http://bpsc.bih.nic.in/Advt/Final-Results-56-59-Main.pdf
Comments are closed.