City Post Live
NEWS 24x7

अब फिल्मों के जरिये सुशासन बाबू के सामाजिक सुधार अभियान का प्रचार

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव( अशोक सिंह ) : अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामाजिक सुधार अभियान  से सम्बंधित सन्देश उसके आईएएस अधिकारी फिल्मों के जरिये लोगों तक पहुंचाते नजर  आयेगें.भोजपुरी और तेलगू भाषा में बनी ‘वायरस’ फिल्म में स्‍टेंडअप कॉमेडी की भूमिका निभा रहे बिहार सरकार के आईएएस अधिकारी खगड़िया डीएम अनिरुद्ध बिहार में  नीतीश सरकार द्वारा चलाये जा रहे सामाजिक सुधार के कार्यक्रमों मसलन  बाल विवाह उन्‍मूलन, रोजगार योजना, स्‍वच्‍छता, दहेज प्रथा उन्‍मूलन का संदेश देते नजर आयेगें. आईएएस अधिकारी अनिरूद्ध कुमार बचपन से अभिनय के शौकीन रहे हैं और वे इस फिल्‍म के माध्‍यम से अपनी कला का प्रदर्शन करते नजर आयेंगे.

अंगद ओझा द्वारा निर्देशित  फिल्‍म ‘वायरस’  फिल्म का निर्माण भोजपुरी व तेलगु भाषा में हुई है. भारतीय सिनेमा में यह पहली फिल्‍म है, जो भोजपुरी के साथ तेलगु में बनी है और इसके चर्चे अभी से इंडस्‍ट्री में जोर-शोर से हो रही है.इस फिल्‍म में भोजपुरी और साउथ इंडस्‍ट्री के मंझे हुए कलाकारों ने काम किया है. फिल्‍म के निर्देशक अंगद ओझा बताते हैं कि ‘वायरस’ के बेहद ही मजेदार और संदेशात्‍मक फिल्‍म है, जिसमें मनोरंजन के साथ-साथ लोगों के बीच बिहार के नीतीश सरकार द्वारा किये गए सराहनीय कार्यों की एक झलक भी मिलेगी. बाल विवाह उन्‍मूलन, रोजगार योजना, स्‍वच्‍छता, दहेज प्रथा उन्‍मूलन का संदेश खुद आईएएस अधिकारी अनिरूद्ध कुमार देते नजर आयेंगे.

इसके अलावा अंगद ने बताया कि भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में पूनम दुबे के साथ एक म्‍यूजिक वीडियो में रोमांस करने वाले आशी तिवारी इस फिल्‍म से डेब्‍यू करने वाले हैं. फिल्‍म ‘वायरस’ के पीआरओ रंजन सिन्‍हा ने बताया कि अंगद ओझा की फिल्म ‘वायरस’ में आशी तिवारी और सनी सिंह का लाजवाब रोमांस देखने को तो मिलेगा ही, साथ ही अपने नायाब एक्‍शन से आशी तिवारी दर्शकों को अपनी पहली ही फिल्‍म में दर्शकों को चौंकाने वाले हैं. फिल्‍म के सभी गाने एक से बढ़कर एक हैं, जिसे खुश्‍बू राज ओझा, प्रियंका सिंह, राइजिंग स्‍टार फेम विशाल श्रीवास्‍तव के साथ अन्‍य सिंगरों के सुरीले आवाज में रिकॉर्ड किया गया है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.