फिल्मी धुन सवार है तेजप्रताप पर! अब जारी किया ‘सरकार’ स्टाइल वाला नया वीडियो
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अबूझ पहेली बनते जा रहे हैं। उनको समझना मुश्किल होता जा रहा है। कभी पाॅलटिक्स में खूब एक्टिव नजर आते हैं तो भी सर पर फिल्म धुन पाले नजर आने लगते हैं और इन दिनों लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव पूरे फिल्मी नजर आ रहे हैं। कभी जिम में कसरत करते उनकी तस्वीर वायरल हो जाती है तो कभी फिल्मी स्टाइल वाला वीडियो वायरल हो जाता है और कभी अपने लुक की वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं। तेजप्रताप यादव ने अब एक नया वीडियो जारी किया है जिसमें वे अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘सरकार’ वाले स्टाइल में नजर आ रहे हैं।
तेजप्रताप यादव ने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो अपलोड किया है. यह वीडियो महज 3 सेकेंड का ही है लेकिन इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे तेजप्रताप अमिताभ बच्चन की फिल्म सरकार वाले स्टाइल में खुद को प्रोजक्ट कर रहे हैं. तेजप्रताप के इस वीडियो के बाद राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि आखिर तेजप्रताप इस वीडियो के जरिए क्या मैसेज देना चाहते हैं.वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे छत पर खड़े होकर तेजप्रताप अपने समर्थकों को हाथ हिला रहे हैं.