सिटी पोस्ट लाइव: राजधानी पटना के दीदारगंज से बड़ी खबर आ रही है. दरअसल, पटनासिटी के दीदारगंज स्थित धर्मशाला स्थित पेट्रोल पंप के ठीक सामने भीषण आग लग गयी है. यह आग पेट्रोल पंप के सामने कबाड़ी वाली गोदाम में लगी हुई है. वहीं आग ने इतना भयानक रूप ले लिया है कि इस आग के जद में कई पक्के मकान भी आ गए है. साथ ही आग लगने से चारो तरफ दहशत फैल गया है.
हालांकि स्थानीय पुलिस और दमकल की कई गाड़िया भी पहुच गयी है. आग करीब एक बीघे में फैल गयी है जिसके बजह से दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने में भी दिक्कतें आ रही है. कई गाड़ियों के तो आग बुझाने में पानी भी खत्म तक हो गया,हालांकि कई और दमकल की गाड़ियां मौके पर मंगाई जा रही है. वहीं इस आगलगी के कारण जितने भी दुकानदार है बो सभी अपने अपने दुकान के सामान को बाहर निकालने में लगे गए. आग फैल कर एक पक्के मकान में भी लग गयी है जिसे बुझाने के लिए मकान मालिक भी प्रयास कर रहे है लेकिन आग इतना भयानक रूप ले चुका है कि आग पर कंट्रोल नहीं हो पा रहा है.
फिलहाल आग पर काबू पाने की दमकल के तरफ से हर सम्भव प्रयास जारी है,लेकिन आग अभी नही बुझी है. हालांकि यह आग कैसे लगी इसका कोई अता पता नही है. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी इसी जगह एक कबाड़ी गोदाम में आग लग गयी थी, जिसे बुझाने में करीब 6 घंटे का समय लगा था. हालांकि जिस जगह आग लगी हुई है उसमे कई गाड़िया भी है जो जल चुकी है. भयावह स्थिति को देखते हुए 10 दमकल की गाड़ियां आग बुझाने अभी तक पहुंच चुकी है.