सिटी पोस्ट लाइव : रोहतास जिले से एक भीषण हादसे की खबर सामने आई है. जहां दो ट्रकों में भीषण टक्कर हो गई. इसमें एक ट्रक के केबिन में आग लग गई, जिससे ट्रक में फंसा ड्राइवर और खलासी जिंदा जल गया. घटना गुरुवार देर रात कैमूर के कुदरा थाना क्षेत्र के पुसौली बाजार के समीप हुई.
जानकारी अनुसार रोहतास से एक ट्रक में बालू और दूसरे में कोयला लदा हुआ था. दोनों ट्रक मोहनिया की तरफ आ रहे थे. इस दौरान दोनों ट्रक में जोरदार टक्कर हो गया. जिसमें ड्राइवर और खलासी केविन में ही फंस गए. वहीं टक्कर के बाद कोयला लदे ट्रक के केबिन में आग लग गई. केबिन में ही फंसे रहने की वजह से दोनों निकल नहीं पाए. और घटनास्थल पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया.
सूचना पर पहुंची दमकल विभाग और कुदरा पुलिस के घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना के संबंध में कुदरा थाना अध्यक्ष शशि भूषण साहू ने बताया, ‘दो ट्रकों की भीषण टक्कर में लगी आग से दो की मौत हो गई है. घटना को लेकर जांच की जा रही है. जबकि मृतक ड्राइवर और खलासी की पहचान में पुलिस जुटी है.
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट