आरपीएफ के परीक्षार्थियों ने सहरसा स्टेशन पर जमकर की आगजनी और तोड़फोड़

City Post Live - Desk

आरपीएफ के परीक्षार्थियों ने सहरसा स्टेशन पर जमकर की आगजनी और तोड़फोड़

सिटी पोस्ट लाइव : बीती रात सहरसा रेलवे जंक्शन पर आरपीएफ की परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों ने ना केवल जमकर बबाल काटे बल्कि जमकर आगजनी और तोड़फोड़ भी की। घटना के सबन्ध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक छात्रों ने जनहित ट्रेन के विलम्ब होने के आरपीएफ के परीक्षार्थियों ने सहरसा स्टेशन पर जमकर की आगजनी और तोड़फोड़ मचाया उत्पात मचाया। प्लेटफार्म नम्बर-2 पर जमकर तोड़फोड़ के साथ-साथ आगजनी भी की गई। यही नहीं आपा खो चुके छात्रों ने स्टेशन मास्टर सहित कई अन्य विभायीय ऑफिस को भी निशाना बनाया। यहाँ यह बताना लाजिमी है कि इंटर लॉकिंग कार्य के कारण जनहित ट्रेन लेट चल रही थी और वह समय पर सहरसा स्टेशन नहीं पहुँच सकी थी। सभी परीक्षार्थी सहरसा से पटना जाने वाली जनहित एक्सप्रेस ट्रेन का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। सबसे अहम बात है कि रेलवे के क्षेत्रीय अधिकारी परीक्षार्थियों को यह समझाने की जरूरत नहीं समझे कि, उन्हें गाड़ी के विलम्ब होने की सही सूचना दे सकें।

इस घटना में रेलवे की लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है। इस मामले में जीआरपी और आरिपीएफ ने आधे दर्जन से ज्यादा छात्रों को गिरफ्तार किया है। रेलवे के अधिकारी बता रहे हैं कि इंटर लॉकिंग की वजह से कई ट्रेनें रद्द हैं। जनहित भी उसी कारण से लेट थी। छात्रों ने इस बात को नहीं समझा और इस घटना को अंजाम दे दिया। गिरफ्तार छात्रों के खिलाफ रेलवे अपने स्तर से करवाई करेगी। इस आगजनी और तोड़फोड़ में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। इंटर लॉकिंग से सहरसा स्टेशन को अपग्रेड किया जा रहा है। इससे सहरसा स्टेशन पर पांच प्लेटफॉर्म एकसाथ काम कर सकेंगे ।सहरसा के लिए यह सौभाग्य की बात है। कुछ भी हो, हम इस घटना को रेलवे अधिकारी की बड़ी लापरवाही मानेंगे। अगर ससमय छात्रों को सही जानकारी दी जाती, तो यह घटना नहीं घटती और लाखों का नुकसान नहीं होता। आगे यह देखना बेहद जरूरी है कि गिरफ्तार छात्रों के साथ रेल विभाग कैसा सलूक करता है और उनपर कैसी कारवाई करता है।

पीटीएन न्यूज मीडिया ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की “विशेष” रिपोर्ट

TAGGED:
Share This Article